उत्तरकाशी-पेट्रोल एवं डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में युवा कांग्रेसियों ने पेट्रोल पंप के पास धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बुधवार को बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता पुरोला बाजार में एकत्र हुए। यहां पेट्रोल पंप के पास धरना प्रदर्शन कर उन्होंने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महंगाई चरम पर है। डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। उन्होंने महंगाई पर शीघ्र काबू नहीं होने पर सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर मनमोहन चौहान, प्रकाश डबराल, सुभाष, अजय, शुभम, लोचन, हरीश आदि मौजूद रहे।