पौड़ी जिले के पीठासैंण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की रैली हुई। इसमें कई योजनाओं की घोषणा हुई। सीएम धामी ने भी इस दौरान कई बड़ी घोषणाएं कीं। राजनाथ सिंह की रैली के दौरान जोरदार बारिश होने लगी, लेकिन इस दौरान उनके सुनने आये लोग होर्डिंग को छतरी बनाकर अपनी जगह से टस से मस नहीं हुए। लोगों में इस कदर जोश था कि रक्षा मंत्री को सुनने वे दूरदराज से पीठासैंण पहुंचे थे।