Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 11 Nov 2021 7:15 pm IST


Today's Current Affairs


प्र01.  भारत और किस देश ने हाल ही में तकनीकी सहयोग को और प्रगाढ बनाने के लिए नवाचार के क्षेत्र में एक द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?
उत्तर- इजरायल

प्र02. भारतीय नौसेना को प्रोजेक्ट 75 के तहत चौथी स्कॉर्पीन पनडुब्बी सौपीं है, उसका नाम निम्न में से क्या है?
उत्तर- Vela

प्र03. आईसीसी की तरफ से अक्टूबर 2021 के लिए किसे सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर एवं सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना है?
उत्तर- आसिफ अली (पाकिस्तान), लॉरा डेलानी (आयरलैंड)

प्र04. भारत सरकार ने ‘यंग इनोवेटर्स’ के लिए किस तारीख को मेंटरशिप प्रोग्राम लॉन्च किया है?
उत्तर- 08 नवंबर, 2021

प्र05. केंद्र सरकार ने हाल ही में किसे अगले नौ सेना प्रमुख के रूप नियुक्त किया है?
उत्तर- वाइस एडमिरल आर हरि कुमार