प्र01. भारत और किस देश ने हाल ही में तकनीकी सहयोग को और प्रगाढ बनाने के लिए नवाचार के क्षेत्र में एक द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं?
उत्तर- इजरायल
प्र02. भारतीय नौसेना को प्रोजेक्ट 75 के तहत चौथी स्कॉर्पीन पनडुब्बी सौपीं है, उसका नाम निम्न में से क्या है?
उत्तर- Vela
प्र03. आईसीसी की तरफ से अक्टूबर 2021 के लिए किसे सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर एवं सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना है?
उत्तर- आसिफ अली (पाकिस्तान), लॉरा डेलानी (आयरलैंड)
प्र04. भारत सरकार ने ‘यंग इनोवेटर्स’ के लिए किस तारीख को मेंटरशिप प्रोग्राम लॉन्च किया है?
उत्तर- 08 नवंबर, 2021
प्र05. केंद्र सरकार ने हाल ही में किसे अगले नौ सेना प्रमुख के रूप नियुक्त किया है?
उत्तर- वाइस एडमिरल आर हरि कुमार