चम्पावत (टनकपुर): कार्तिक पूर्णिमा के गंगा स्नान के लिए टनकपुर के शारदा और बूम घाट पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। बस और ट्रेन की मदद से दिनभर श्रद्धालुओं का आना-जाना जारी रहा। हजारों की भीड़ के चलते शारदा घाट में वाहनों का भी जाम लगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर स्नान के दौरान जल पुलिस मुस्तैद रही। शारदा घाट पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया गया जहां लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।