टीवी शोज से लेकर फिल्मों तक मौनी रॉय ने लंबा सफर तय किया है। प्रतिभाशाली अभिनेत्री ने अपने करियर की शुरुआत सोप ओपेरा क्योंकि सास भी कभी बहू थी से की और नागिन और देवों के देव… महादेव से प्रसिद्धि पाई। मौनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। अभिनेत्री ने हाल ही में दुबई के व्यवसायी सूरज नांबियार से शादी की और अब मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं।
मौनी इन दिनों तुर्की के इस्तांबुल में अपने पति और दोस्तों के साथ ट्रैवल कर रही हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पति के साथ अपनी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में कपल को शहर के एक रेस्टोरेंट में फाइन-डाइनिंग करते देखा जा सकता है।