Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Dec 2021 4:41 pm IST


बाबा सिकंदर शाह के उर्स से दिया नशामुक्ति का पैगाम


ग्राम बाबरखेड़ा में बाबा सिकंदर शाह के आस्ताने पर शुरू हुए तीन रोजा उर्स में नशे से दूर रहने का आह्वान किया गया। उर्स के पहले दिन उलेमाओं ने सामाजिक कुरीतियां खत्म कर परस्पर सौहार्द बनाए रखने के साथ ही रसूल अल्लाह के नक्शे कदम पर चलने की सीख दी। महफिल ए मिलाद के बाद सोमवार शाम उर्स का शुभारंभ जसपुर के ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर और सामाजिक कार्यकर्ता रोहित चौधरी ने फीता काटकर किया। इस मौके पर बाबा के आस्ताने पर चादरपोशी कर मुल्क और कौम की खुशहाली की दुआ मांगी गई। अपनी तकरीर में उलेमाओं और दीगर वक्ताओं ने क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के चलन पर चिंता जताते हुए कहा कि किसी भी धर्म में नशे को ठीक नहीं माना जाता।