Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Feb 2022 1:49 pm IST

नेशनल

चन्नी के विवादित बयान पर नीतीश का पलटवार


पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के विवादित बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटवार किया है. नीतीश कुमार ने कहा कि पंजाब में बिहार के लोगों की कितनी बड़ी भूमिका है, बिहार के लोगों ने कितनी सेवा की है. हमें तो आश्चर्य लगता है कि ऐसी बात लोग कैसे बोल देते हैं? गौरतलब है कि प्रियंका गांधी की मौजूदगी में चन्नी ने कहा था कि यूपी के, बिहार के, दिल्ली के भईए आके इधर राज नई कर दे. यूपी के भइयों को पंजाब में फटकने नहीं देना है.