पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के विवादित बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटवार किया है. नीतीश कुमार ने कहा कि पंजाब में बिहार के लोगों की कितनी बड़ी भूमिका है, बिहार के लोगों ने कितनी सेवा की है. हमें तो आश्चर्य लगता है कि ऐसी बात लोग कैसे बोल देते हैं? गौरतलब है कि प्रियंका गांधी की मौजूदगी में चन्नी ने कहा था कि यूपी के, बिहार के, दिल्ली के भईए आके इधर राज नई कर दे. यूपी के भइयों को पंजाब में फटकने नहीं देना है.