Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 16 Sep 2022 7:04 pm IST

ब्रेकिंग

SCO बैठक: मोदी-पुतिन की मुलाकात, PM बोले- यूक्रेन से जंग जरूरी नहीं, रूसी राष्ट्रपति ने कहा- हम भी खात्‍मा चाहते हैं


नई दिल्‍ली: शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन यानी SCO की बैठक शुक्रवार को उज्बेकिस्तान के समरकंद में हुई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच लगभग 50 मिनट बातचीत हुई। पीएम मोदी ने कहा, समस्याओं का समाधान जंग से नहीं बल्कि शांति के रास्ते पर आगे बढ़ने से निकलता है। आप समस्याओं का हल निकालें। यूक्रेन और आपकी मदद से हम यूक्रेन के शहरों से अपने विद्यार्थियों को सुरक्षित निकाल पाए। इसके लिए आप दोनों का आभार।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम आने वाले दिनों में शांति की ओर कैसे बढ़ें, इस पर चर्चा करने का मौका मिलेगा। दोनों देशों के संबंधों को हम इसलिए महत्व देते हैं, क्योंकि बीते कई दशकों से हम एक साथ रहे हैं। यह बात पूरी दुनिया जानती है। सबसे पहले मैं आपको वर्ष 2001 में मिला था और आज हमारी दोस्ती 22 साल की हो गई है। हमने मिलकर रीजन की भलाई के लिए काम कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि हमारे संबंध आने वाले दिनों में गहरे होंगे।


रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन बोले- यूक्रेन पर आपकी चिंताओं से वाकिफ

वहीं, रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने पीएम मोदी से कहा कि यूक्रेन से जंग पर मैं आपकी स्थिति और चिंताओं से वाकिफ हैं। हम भी चाहते हैं कि ये सब जल्द से जल्द समाप्‍त हो जाए। हम आपको वहां क्या हो रहा है, इसकी जानकारी देते रहेंगे। उन्होंने कहा, भारत की ओर से की गई फर्टिलाइजर की मांग को हम पूरा करेंगे। हम ऊर्जा के क्षेत्र में सहायता करेंगे। भारत-रूस को वीजा फ्री टूरिज्म पर भी विचार करना चाहिए।

इन मुलाकातों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी SCO की बैठक में शामिल हुए। इसमें एससीओ में सुधार और विस्तार, सहयोग, रीजनल सिक्योरिटी, कनेक्टिविटी मजबूत करने और व्यापार को बढ़ावा देने पर चर्चा हुई। इसके बाद पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति शावकत मिर्जियोयेव के साथ द्विपक्षीय बैठकें कीं। प्रधानमंत्री आज शाम को नई दिल्ली रवाना हो जाएंगे।