राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय उत्तरकाशी के पंचकर्म सभागार में उत्तराखंड दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर दुर्गम व अति दुर्गम क्षेत्रों में सेवाएं देने वाले आयुर्वेद अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।मंगलवार को राज्य स्थापना दिवस पर पंचकर्म सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद अधिकारी व कर्मचारी दुर्गम क्षेत्रों में जिस तरह डटे हैं वो अपने आप में प्रशंसनीय है। यही वजह है कि दुर्गम व अति दुर्गम क्षेत्रों में ग्रामीणों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल पा रही है।