बागेश्वर विधानसभा सीट उपचुनाव के लिये जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने मीडिया को बताया कि मतदान कार्मिकों को अंतिम तृतीय प्रशिक्षण तीन व चार सितंबर को मतदान को जाते समय दिया जाएगा. इसके साथ ही ईवीएम हैंड्स ऑन भी कराया जाएगा, ताकि निर्वाचन निर्बाध रूप में संपन्न किया जा सके. उन्होंने कहा कि कार्मिकों का अंतिम रेंडमाइजेशन भी मतदान को जाने से पूर्व किया जाएगा. जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने बताया कि मतदान के दिन सरकारी कार्मिकों के लिये जारी अवकाश का आदेश पूरे जिले में लागू है. उन्होंने बताया कि मतदान समाप्त होने के 30 मिनट बाद ही एग्जिट पोल की अनुमति है. मतदान समाप्त होने के 48 घंटे बाद ही ओपनियन पोल की अनुमति है. निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ईवीएम सिक्योरिटी के लिये थ्री लेयर लॉक सिस्टम किया गया है.