Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 1 Sep 2022 2:14 pm IST


नैनीताल में नंदा देवी महोत्सव का आगाज, जानें कैसी है पुलिस की तैयारी


नंदा देवी महोत्सव का विधिवत आगाज हो गया है. महोत्सव को लेकर नैनीताल पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. महोत्सव में किसी प्रकार का खलल ना पड़े, इसको लेकर पुलिस ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है. नंदा देवी महोत्सव को लेकर एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं. एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दो सालों के बाद महोत्सव आयोजित हो रहा है. ऐसे में भक्तों की भीड़ पहले से अधिक आने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसको देखते हुए पुलिस ने मेला क्षेत्र में एक एसपी, दो सीईओ, 3 दरोगा, 6 एसएसआई, 10 सब इंस्पेक्टर, डॉग स्क्वायड समेत सादी वर्दी में 10 से अधिक पुलिस जवान, एक प्लाटून पीएसी मेला क्षेत्र में तैनात किए हैं. इसके अलावा लोकल इंटेलिजेंस टीम की भी मेला क्षेत्र में कड़ी निगरानी रहेगी.