ऋषिकेश.गंगोत्री राष्ट्रीय हाईवे के अंतर्गत चंबा के पास बने टनल के बाहर पुश्ता टूटने से भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी की पोल खुल गई है। ग्रामीणों ने कंपनी पर घटिया निर्माण कार्य का आरोप लगाया है। वहीं पुश्ता टूटने से ग्रामीणों में कंपनी के खिलाफ रोष है। ग्रामीणों ने शासन.प्रशासन से कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि ऑल वेदर प्रोजेक्ट के तहत संस्था ने मानकों के अनुरूप कार्य नहीं किया है। जिसकी शिकायत उन्होंने जिला प्रशासन से भी की लेकिन शिकायत के बाद भी जिला प्रशासन सुध नहीं ले रहा है।