उत्तराखंड में मौसम के हाई अलर्ट के बाद लगातार पिछले 48 घंटों से बरसात हो रही है. बारिश के कारण अब तक कई रास्ते अवरुद्ध हो चुके हैं. नदी नाले उफान पर हैं वहीं और इस बरसात के बीच में उत्तराखंड से कई दिल दहला देने वाली तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. राज्य में भारी बारिश से मची जल प्रलय के बीच नैनीताल में बादल फटने की खबर है. रामगढ़ में मंगलवार सुबह बादल फटने से रामनगर समेत कई इलाकों में पानी भर गया है, जिसमें सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. एक न्यूज़ पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक यहां बादल फटने से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 20 लोग लापता बताए जा रहे हैं. बता दें की पुलिस-प्रशासन ने मौके पर पहुंच राहत कार्य शुरू कर दिया है. साथ ही सीएम धामी ने भी प्रभावित इलाकों का दौरा कर राहत काम में तेजी लाने का आदेश दिया है.