Read in App


• Wed, 22 Nov 2023 11:59 am IST


हल्द्वानी : नहर में महिला का शव, सर में चोट के निशान


मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अज्ञात महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. संदिग्ध अवस्था में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. शव कठघरिया कुरियागांव की सिंचाई नहर में मिला है.महिला के सिर पर चोट और बदन पर रगड़ के निशान हैं. शव अर्धनग्न हालत में बरामद हुआ है. मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. हालांकि पुलिस मान रही है कि नहर में बहने से शरीर पर रगड़ और टकराने से सिर पर चोट लगी होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. मुखानी थाना इंचार्ज प्रमोद पाठक ने बताया देर रात 12:20 बजे एक किसान अपने खेत में पानी लगा रहा था. कूड़ा फंसा होने के कारण नहर चोक हो गई. किसान कूड़ा निकालने के लिए नहर में उतरा. उसने कूड़ा खींचा तो उसमें महिला की लाश निकली. किसान के हाथ में लाश आते ही किसान के होश उड़ गए. उसने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी.