पुलिस की मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार बीती देर रात को चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने रौतु की बेली क्षेत्र में एक कार से 10 पेटी अवैध शराब के साथ उपेंद्र सिंह पुत्र कमल सिंह, निवासी नेताला गांव थाना मनेरी उत्तरकाशी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित की है। पुलिस ने बताया कि दो दिनों बीती 16 नवंबर को कोतवाली टिहरी पुलिस ने 12 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा 9 दिनों के भीतर पुलिस ने नशे के मामलों में 6 मामले दर्ज किये हैं। जिनमें पांच लाख से अधिक की चरस भी पकड़ी है। बीती रात को हरियाणा से लायी गई अवैध शराब पकड़ने में एसओ मनीष नेगी सहित कांस्टेबल सुभाष चंद्र, प्यारे लाल, सिकंदर तोमर आदि थे।