हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित बत्रा फूड प्राॅडक्ट में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। व्यस्त बाजार में आग लगने से हड़कप मच गया। सूचना मिलते ही अन्य व्यापारी भी मौके पर पहुंच गए। मंगलवार तड़के लगभग चार बजे हुए आग लगने की घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन आग बुझने तक दुकान में रखा फ्रिज, इन्वर्टर, कम्प्यूटर, काउन्टर, पंखे, बिक्री के लिए तैयार बिस्कुट, नमकीन, केक, पेटीज आदि तमाम सामान जलकर राख हो गया। आग इतनी भयावह थी कि सिडकुल से फायर सर्विस की अतिरिक्त गाड़ियां मौके पर बुलानी पड़ी। ज्वालापुर स्थित मशहूर बत्रा प्राॅडक्ट फर्म के स्वामी रमित बत्रा ने बताया कि आग लगने से लगभग ढाई लाख रूपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि तड़के चार बजे के आसपास दुकान से धुंआ निकलने की सूचना पर वे तुरंत दुकान पर आए और फायर ब्रिगेड और पुलिस को भी सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर सर्विस की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया तथा आग को ज्यादा फैलने नहीं दिया। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि शाॅर्टसर्किट के कारण लगी आग पर नियंत्रण कर लिया गया है। आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई।