पौड़ी : एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पर्यटन विभाग में शोध सहायक के पद पर नियुक्ति में धांधली का आरोप लगाते हुए जय हो छात्र संगठन ने विभागाध्यक्ष प्रो. एसके गुप्ता का पुतला फूंका। छात्रों का कहना है कि प्रो. गुप्ता ने शोध सहायक के पद पर अपनी पत्नी की नियुक्ति दिखाते हुए सरकारी धन का गबन किया है। उनकी पत्नी शहर के एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका है। वहीं, प्रो. गुप्ता ने छात्रों के आरोप नकार दिया हैं।शुक्रवार को जय हो के सदस्यों ने बिड़ला परिसर के गेट पर प्रो. गुप्ता के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका। छात्रों ने कहा कि विवि के पर्यटन विभाग में आईसीएसएसआर की ओर से प्रोजेक्ट मंजूर किया गया था। सूचना का अधिकार कानून से मिली जानकारी के अनुसार, प्रो. गुप्ता ने शोध सहायक के पद पर अपनी पत्नी की नियुक्ति करवाई। प्रोजेक्ट में काम करने के दौरान उन्होंने अगस्त 2021 से जून 2022 तक प्रतिमाह 20,000 रुपये वेतन लिया। जबकि वह एक निजी स्कूल में शिक्षिका के पद पर भी कार्य कर रही थी। छात्रों की ओर से इस मामले को उठाए जाने के बाद उन्होंने 11 अक्टूबर को अप्रैल व मई माह का वेतन लौटाया जो साबित करता है कि उन्होंने एक साथ दो जगह से वेतन लिया।