Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 24 Dec 2022 7:30 am IST

मनोरंजन

Award Show के स्टेज पर कंफ्यूज हुईं नीना गुप्ता, कर दिया कुछ ऐसा कि छूट गई दर्शकों की हंसी


बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस में शुमार नीना गुप्ता ने अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों में अलग जगह बनाई है। अपने बेहतरीन अभिनय के चलते नीना कई अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुकी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक अवॉर्ड लेते हुए कुछ ऐसा कर दिया के लोगों की हंसी छूट गई।  दरअसल, अवार्ड लेने के दौरान वे  बेहद कंफ्यूज नजर आईं। बता दें कि हाल ही में फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स का आयोजन हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस को कई कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया।
इस दौरान नीना गुप्ता को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया, जिसे लेते समय वह कंफ्यूज हो गईं कि उन्हें किस सीरीज के लिए यह अवॉर्ड दिया जा रहा है। अवॉर्ड लेने के बाद जब उन्होंने स्पीच देनी शुरू की तो वहां पर मौजूद दर्शकों ने उन्हें टोका, जिसका मजेदार वीडियो मसाबा गुप्ता यानी नीना गुप्ता की बेटी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। नीना गुप्ता ने फिल्म फेयर ओटीटी में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता है। इस दौरान उन्होंने अवॉर्ड लेते हुए कहा कि यह अवॉर्ड मुझे मसाबा के लिए मिला है न.. मसाबा मसाबा। नीना गुप्ता की बातें सुनकर वहां मौजूद दर्शकों ने उन्हें टोका। उन्होंने उन्हें बताया कि यह अवॉर्ड आपको पंचायत 2 के लिए दिया गया है।