उत्तरकाशी: यमुनोत्री धाम से लगे दूरस्थ कुठार गांव के ग्रामीणों को जल्द सड़क सुविधा मिलेगी। यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने पौने आठ करोड़ की लागत से बनने वाली आठ किलोमीटर डाबरकोट कुठार मोटर मार्ग का शिलान्यास किया।नौगांव विकासखंड के दूरस्थ कुठार गांव की आबादी करीब 500 है। ग्रामीणों को सड़क तक पहुंचने के लिए अभी करीब पांच किमी की खड़ी चढ़ाई व जंगल का रास्ता पार करना पड़ता है। ग्रामीण पिछले दो दशकों से सड़क सुविधा की मांग कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान भी ग्रामीणों ने इस संबंध में आवाज उठाई थी।शिलान्यास समारोह में यमुनोत्री विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव व तोक को सड़क सुविधा से जोड़ना उनकी प्राथमिकता में है। जनता के सहयोग से सरकार के साथ मिलकर विकास कार्यों को गति देने का प्रयास कर रहे हैं। विधायक ने सड़क निर्माण एजेंसी व कार्यदाई संस्था को गुणवत्ता के साथ समय पर सड़क निर्माण का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।