अल्मोड़ा। खाना बनाते वक्त रसोई में खेल रहे ढाई साल के मासूम पर गर्म तेल गिर गया। इससे बच्चा बुरी तरह झुलस गया। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल अल्मोड़ा पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
सोमेश्वर क्षेत्र में एक महिला घर में खाना बना रही थी। इस दौरान तेल से भरी कढ़ाई चूल्हे से पलटकर ढाई वर्षीय शौर्य पर गिर गया। तेल गिरने से बच्चा बुरी तरह झुलस गया। परिजन उसे जिला अस्पताल अल्मोड़ा लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सुशीला तिवारी हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया। इमरजेंसी में तैनात डॉ. मोनिका ने बताया कि बच्चा 20 से 25 प्रतिशत तक झुलसा है।