आम आदमी पार्टी ने सतपुली में मंगलवार को रैली निकाल कर भाजपा और कांग्रेस से सवाल पूछे। पार्टी के यूथ अध्यक्ष दिग्मोहन नेगी के ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की 70 विधानसभाओं में वर्तमान सरकार भाजपा व पूर्ववर्ती सरकार से 10-10 साल के हिसाब में 21 साल के 21 सवाल पूछ रही है। इसमें उत्तराखंड क्यों है बेहाल को लेकर रैली निकाल रही है। आम आदमी पार्टी के यूथ प्रदेश अध्यक्ष दिग्मोहन नेगी ने कांग्रेस और बीजेपी से सवाल करते हुए कहा कि शहीदों के सपनों का उत्तराखंड क्यों बेहाल हैं, क्यों 21वर्षों बाद भी गैरसैंण स्थाई राजधानी नही बनी, क्यों शिक्षा, स्वस्थ्य व रोजगार की लचर हालात हैं।