Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Feb 2023 5:30 am IST


दुनिया भर में वाहवाही लूट रही है आनंद एल राय की मूवी 'आत्मा पैम्फलेट' बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में हुई स्क्रीनिंग


हिंदी फिल्मों के निर्देशक आनंद एल राय ने अपनी फिल्मों से समाज में जागरुकता फैलाने का काम करते हैं। इन दिनों उनकी एक फिल्म को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में रिलीज किया गया है, जिसे दुनिया भर में खूब सराहना मिली। आनंद के एल राय की इस  फिल्म का नाम 'आत्मा पैम्फलेट' है।  हाल ही में एक्टर ने फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, मैं 73वें बर्लिन फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा हूं, फिल्म की स्क्रीनिंग हो गई है और लोग इस शानदार स्टोरीलाइन को पसंद कर रहे हैं।
फिल्ममेकर ने कहा रिजिनल सिनेमा में मेरा ये पहला स्टेप है और इसे वैश्विक स्तर पर सराहना मिल रही है  ये एक गर्व का क्षण होता है जब दुनिया आपके काम की तारीफ़ करती है। उन्होंने कहा, ये बहुत फक्र की बात है कि रिजनल सिनेमा को दुनियाभर में देखा जा रहा है। इतने सारे प्यार के लिए मेरी तरफ से आभार। 'आत्मा पैम्फलेट' फिल्म की बात करें तो इसकी कहानी प्रकाश मोक्षी ने लिखी है और इसका निर्देशन आशीष बेंदे ने किया है। इस फिल्म के साथ आशीष ने निर्देशन की दुनिया में डेब्यू किया है। इस फिल्म को आनंद एल राय के अलावा भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जी स्टूडियो और मयसभा ने मिलकर बनाई है।