युवाओं में पहलवानी का जोश और कुछ कर दिखाने की ललक ही उन्हें काबिल बनाती है कुछ ऐसे ही जोश के साथ रिकॉर्ड की तैयारियों में जुट गए है देहरादून में गौ भक्त 'संजय सिंह पहलवान' जो कि 10 घंटे में 30000 पुशअप्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं बता दें कि संजय सिंह अपने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड में 3 घंटे में 10500 पुशअप्स लगा चुके हैं और अब संजय अपने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से केवल और केवल साडे 19500 पुशअप्स ही दूर है।