बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में हैं। दोनों अक्सर एक साथ टाइम स्पेंड करते हुए स्पॉट किए जाते हैं। वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सबा आजाद ने अपना नाम सबा सिंह ग्रेवाल से बदलकर सबा आजाद करने की वजह का खुलासा किया।
एक मीडिया से बातचीत के दौरान ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंज सबा ने खुलासा किया कि ‘आजाद’ उसकी नानी का उपनाम है और उनके बाद सबा ने ‘आजाद’ को अपने नाम में जोड़ लिया।
सबा ने आगे कहा, ‘मेरे पासपोर्ट पर नाम सबा ग्रेवाल है । वही मेरे पिता सिख मूल के हैं और मेरी मां मुस्लिम हैं, लेकिन न तो धर्म का पालन किया और न ही मुझ पर अपनी राय थोपी। वे लोग इन बातों में कम ही विश्वास करते थे।
आजाद मेरी नानी का सरनेम नाम था। मुझे इसकी साउंड और इसका अर्थ पसंद आया। इसमें स्वतंत्रता की चाह और मानवीय प्रवृत्ति है. इसलिए मैंने इसे अपने स्टेज के नाम के रूप में अपनाया’।
फिलहाल आपको बता दें कि, सबा सिंगर के अलावा हिंदी फिल्म ‘दिल कबड्डी’, ‘मुझसे दोस्ती करोगे’, ‘फील लाइक इश्क’ में अभिनय किया है।
इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज़ ‘रॉकेट बॉयज़’में भी काम किया है। इसके साथ वह बहुत जल्द में ‘रॉकेट बॉयज़ 2’नजर आएंगी।