Read in App


• Thu, 26 Sep 2024 10:39 am IST


अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग मलबा आने से बाधित, सड़क के दोनों ओर लगा जाम


अल्मोड़ा: अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग 109 क्वारब के पास मलबा आने बंद हो गया है. मार्ग के बंद होने से दोनों तरफ से वाहनों की लंबी कतार लग गई है. प्रशासन ने मार्ग के बंद होने की सूचना मिलते ही दो जेसीबी रवाना कर दी हैं. जिससे मलबा हटाने का कार्य शुरू किया जा रहा है. गुरुवार की सुबह क्वारब के पास बने पुल से पहले अचानक पहाड़ से बड़े बड़े बोल्डर खिसककर गिरने लगे. बड़े बड़े बोल्डरों के साथ इतना मलबा आ गया कि पूरी सड़क पर मलबा भर गया. गनीमत रही कि इस व्यस्ततम सड़क पर मलबा उस समय गिरा, जब वहां पर कोई वाहन नहीं चल रहा था. जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया. भरभराकर बड़े-बड़े पत्थरों की बरसात से मार्ग बंद हो गया.स्थानीय लोगों के अनुसार पहाड़ों से पत्थर सुबह करीब 3 से 4 बजे के बीच गिरे हैं. जिससे मलबा सड़क पर आने से दोनों ओर से जाम लग गया. सड़क पर भारी मलबा आ जाने से मार्ग एक बार फिर बंद हो गया. सूचना मिलने पर मलबा हटाने की कार्रवाई के लिए प्रशासन की ओर से दो जेसीबी भेजी गई हैं. मलबा हटाने की कार्रवाई जल्द शुरू नहीं होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. इस कारण सुबह से ही यहां वाहनों की लंबी कतारें लग गई. जाम के झाम से लोग परेशान हो गए.