मामला आंध्र प्रदेश के अनंतपुर का बताया जा रहा है जहां अनंतपुर के धर्मावरम एक महिला ने अपनी ही 2 साल की बेटी की हत्या कर दी । खबर है कि महिला ने बेटी की हत्या करने के बाद खुदखुशी करने की भी कोशिश की । जानकारी के अनुसार महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरी घटना में पुलिस का कहना है कि महिला की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब चल रही थी। इस वजह से कई बार उसका अपने पति से झगड़ा भी हो चुका था। शनिवार को झगड़े के दौरान ही उसने बेटी की हत्या कर दी, इसके बाद खुद आत्महत्या का प्रयास किया।