तीरथ सिंह रावत ने हाल ही में राज्य की बागडोर अपने हाथो में ली । वहीं तीरथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही ये सवाल चर्चा में था कि मुख्यमंत्री के मंत्री मंडल में किन चहरो को जगह दी जाएगी । आपको बता दें,
कि देहरादून स्थित राजभवन में मंत्रीमंडल के 11 मंत्रीयों ने
शपथ ग्रहण कर ली है । वहीं शपथ
ग्रहण करने वाले
ये 11 नाम कुछ
इस प्रकार है
।