चमोली : भू-धंसाव के कारण खतरे की जद में आने के कारण तोड़े जा रहे दो होटलों की तीन-तीन मंजिल तक ध्वस्त की जा चुकी हैं जिससे दोनों होटल बदरीनाथ हाईवे के बराबर पर आ गए हैं। ध्वस्तीकरण पूरा करने में अभी और समय लग सकता है।
दरारें आने से असुरक्षित हो गए होटल माउंट व्यू और मलारी इन को 12 जनवरी से तोड़ने का काम शुरू किया गया था। माउंट व्यू पांच मंजिला जबकि मलारी इन छह मंजिला है। दोनों होटलों को तीन मंजिल तक ध्वस्त किया जा चुका है। होटलों के करीब आधे हिस्से को ध्वस्त करने में 24 दिन का समय लग गया।अब इसके निचले हिस्सों को ध्वस्त करने का काम शुरू हो गया है। इसमें अधिक समय लग सकता है। क्योंकि अब नीचे से मलबे को सड़क तक लाया जा रहा है। मलबे को डंपिंग जोन में डाला जा रहा है। हालांकि ध्वस्तीकरण में मजदूरों के साथ जेसीबी का भी प्रयोग किया जा रहा है। वहीं जेपी कॉलोनी के 15 भवनों में से चार को ध्वस्त किया जा चुका है। अन्य के ध्वस्तीकरण का कार्य जारी है।