Read in App


• Thu, 4 Feb 2021 4:07 pm IST


पिथौरागढ़ के बरात घर में मिला शव


पिथौरागढ़ स्थित एक बरात घर में सेना का सामान लेकर आए एक युवक का शव नगर के एक बरात घर के कमरे में मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों की सहमति पर चालक को सौंप दिया है। बीते मंगलवार को निरालानगर लखनऊ निवासी सचिन (38) पुत्र प्यारे लाल वाहन से सेना का सामान लेकर पिथौरागढ़ आए थे। उनके साथ वाहन चालक चंद्रप्रकाश एंचोली के पास गाड़ी में ही सो गए थे, जबकि सचिन एक बरात घर में कमरा किराए पर लेकर सोने चले गए। सुबह वाहन चालक ने कमरे में जाकर देखा तो सचिन का शव मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा भर शव का पोस्टमार्टम करवाया। इस मामले में एसआई मनोज सिंह का कहना है कि मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सचिन के परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों की सहमति पर साथ में आए चालक को शव सौंप दिया गया और मामले की गंभीरता से जांच चल रही है