केदारघाटी में एनएच के कार्यों में बरती जा रही लापरवाही और मनमानी के खिलाफ किसान सभा के नेतृत्व में शेरसी व मैखंडा गांव में ग्रामीणों का आंदोलन जारी है। आक्रोशित लोगों ने एनएच व कार्यदायी संस्था के 28वें दिन भी आंदोलन जारी रखते हुए नारेबाजी की।
शासन, प्रशासन ने ऑलवेदर रोड परियोजना में रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग पर गुप्तकाशी से सोनप्रयाग के बीच किए गए चौड़ीकरण कार्य की उच्चस्तरीय जांच, प्रभावित ग्रामीणों को मुआवजा देने और दोषी अधिकारियों व ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजाराम सेमवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शेरसी में नारेबाजी के साथ मांगों के समर्थन में धरना दिया। कहना था कि जिस तरह से ऑलवेदर रोड परियोजना में गौरीकुंड हाईवे का निर्माण किया गया है, वह विकास के बजाय विनाश का कारण बन रहा है।