उत्तरकाशी: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर सेवा दल की ओर से संचालित फूल देई कार्यक्रम सोमवार को विधि-विधान और स्वस्तिवाचन के साथ संपन्न हो गया। समापन पर श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत अजय पुरी ने सभी बच्चों को मंगल पिठांई, पठन सामग्री, उपहार दिए और बाबा विश्वनाथ से कुशलता की कामना की।बता दें कि चैत्र संग्रांद के अवसर पर गत 14 मार्च से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के सेवा दल की ओर से फूलदेई कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था, जिसमें नगर क्षेत्र के छोटे-छोटे बच्चे गोगा माता की प्रतीक डोली के साथ नित्य सभी मंदिरों और घरों की देहली पर फूल डालते रहे। शिवगण रूपी सभी बच्चे पुष्प से भरी टोकरी के साथ जिलाधिकारी उत्तरकाशी एवं एसपी के घर पर भी पुष्प डालने गए। स्थानीय लोक परंपरा और लोक संस्कृति के संरक्षण हेतु विश्वनाथ मंदिर सेवा दल की ओर से मनाये गए इस कार्यक्रम का डीएम मयूर दीक्षित और उनकी पत्नी प्रज्ञ दीक्षित ने भी सराहना की।