गैरसैंण के मेल्टा लगा ढांगा गांव के नौ परिवारों के 26 लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब हैं। गत पंचायत चुनावों से पूर्व इस बस्ती के लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज था, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के कारण यह लोग वर्ष 2019 में पंचायती चुनाव में अपनी ग्राम सभा डुंग्री में भी मतदान नहीं कर पाए थे। मेल्टा बस्ती के निवासी रणजीत शाह का कहा कि वह डीएम से पूर्व में भी मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ है। पुन: आवेदन करने पर डीएम ने एसडीएम को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं, लेकिन अभी तक उनके पास कोई भी संबधित कर्मचारी नहीं पहुंचा। उन्होंने मतदाता सूची में नाम दर्ज करने की गुुहार लगाते हुए मतदाता सूची से नाम हटाने वाले पर कार्रवाई की मांग उठाई।