Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 11 Jan 2023 3:03 pm IST

मनोरंजन

The Kashmir Files के ऑस्कर में नॉमिनेट होते ही नादव लापिड पर फूटा मिथुन चक्रवर्ती का गुस्सा, बोले -'आलोचकों को मिला जवाब'


साल 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ऑस्कर 2023 के लिए  शॉर्टलिस्ट हो गई है। फिल्म के शॉर्टलिस्ट होते ही इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार मिथुन चक्रवर्ती ने आईएफएफआई (IFFI) के जूरी नादव लापिड को खूब खरी खोटी सुनाई। उन्होंने नादव लापिड के उस बयान का करार जवाब दिया है जिसमें नादव ने 53वें फिल्म फेस्टिवल के दौरान ‘द कश्मीर फाइल्स’ को ‘अश्लील’ और ‘प्रोपेगेंडा’ बताया था। एक बातचीत में मिथुन दा ने नादव लापिड को करारा जवाब दिया है।  साथ ही ‘द कश्मीर फाइल्स ‘को लेकर हो रही आलोचना पर उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी और  अपनी प्रतिक्रिया दी।
 बातचीत में मिथुन ने कहा, ‘बहुत ही अच्छा लगा कि कश्मीर फाइल्स को आस्कर के शॉर्टलिस्ट किया गया है, यह सभी आलोचनाओं का जवाब है। आज फिल्म को वल्गर और प्रोपेगेंडा करार देने वाले ज्यूरी को भी आज करारा जवाब मिल गया है। एक्टर ने कहा लोगों ने फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को पसंद किया है और अब ये उसी की प्रतिक्रिया है।’ 
बता दें कि नवंबर 2022 में गोवा में आयोजित 53वें फिल्म फेस्टिवल में इस्राइली फिल्मकार नादव लापिड शामिल हुए थे और उस दौरान उन्होंने कहा था, ‘फिल्म द कश्मीर फाइल्स से हम सभी परेशान और हैरान थे, यह मुझे एक प्रचार और अश्लील फिल्म की तरह लगी, जो इस तरह के प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के कलात्मक प्रतिस्पर्धी वर्ग के लिए जरूरी नहीं है,मैं यहां पर आपके साथ इन भावनाओं को खुले तौर पर साझा करने में पूरी तरह से सहज महसूस कर रहा हूं, इस उत्सव की भावना में, हम निश्चित रूप से एक आलोचनात्मक चर्चा को भी स्वीकार कर सकते हैं, जो कला और जीवन के लिए आवश्यक है।’