Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 21 Feb 2022 10:30 am IST


फायर सीजन को लेकर महकमा तैयारियों में जुटा


पौड़ी:  फायर सीजन को लेकर वन महकमे की तैयारियां शुरू हो गई। 15 फरवरी से फायर सीजन की शुरुआत हो गई है। ऐसे में अभी से महकमा भी तैयारियों में जुट गया। हालांकि इस बार अभी तक मौसम ने भी साथ दिया है। ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी के कारण भी इन इलाकों में नमी बनी है। बीते सीजन में जंगलों की आग को बुझाने के लिए वन महकमों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। हालत बेकाबू होने पर सेना के एमआई -17 हेलीकाप्टर की भी मदद लेनी पड़ी थी। बीती घटनाओं को देखते हुए अभी से महकमा तैयारियों में लग गया। महकमे में पहले ही मैन पॉवर का भी अभाव है। ऐसे में दारोमदार फायर वॉचरों पर भी होगा। अब दवानल गर्मियों के बजाए सर्द मौसम में भी पीछे नहीं छोड़ रहा है। ऐसे में जंगलों की आग पर अंकुश लगाने में काफी दिक्कतें है। दवानल जंगल से निकलकर शहरी और ग्रामीण आबादी तक पहुंच जा रही है।