हरिद्वार। हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए भारत के पहले सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां शनिवार को वीआईपी घाट पर गंगा में विसर्जित की जाएंगी। उनके परिजनों की ओर से यह जानकारी दी गई प्रशासन जिसकी तैयारियों में जुट गया है। इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित स्थानीय कई अधिकारी और नेता भी मौजूद रहेंगे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भी इस दौरान मौजूद रहने की संभावना है।