बागेश्वर-कपकोट तहसील के ऐठाण गांव के पाली डुंगरा निवासी भरत फर्स्वाण शनिवार को सेना के अभिन्न अंग बन गए हैं। देहरादून में आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद वे लेफ्टिनेट बन गए। चीफ ऑफ आर्मी नॉर्दन कमांड ने उन्हें स्टार व बैच लगाया। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। भरत की प्रारंभिक शिक्षा मां ठाकुरे शिशु लीला कपकोट से हुई। इसके बाद कक्षा छह से वह सैनिक स्कूल घोड़ाखाल चले गए। यहां उन्होंने कक्षा दस की परीक्षा 90 व 12वीं की 74 प्रतिशत अंकों से पास की। 2017 में उन्होंने एनडीए की परीक्षा पास कर ली। तब से लेकर 2020 तक इलाहाबाद डिफेंस अकादमी में ट्रेनिंग ली। अंतिम वर्ष आईएमए देहरादून में ट्रेनिंग ली। शनिवार को पासिंग आउट परेड में वे लेफ्टिनेंट बन गए हैं। उनके पिता हरीश फर्स्वाण पूर्व प्रधान रहे। इन दिनों कपकोट में एक होटल का संचालन करते हैं। माता पार्वती देवी गृहणी हैं। भरत का भाई दीपक होटल मैनेजमेंट की डिग्री लेकर नोएडा में जॉब करता है, जबकि बहन दीपा ने जीएनएम का कोर्स किया है। उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्रीय विधायक बलवंत भौर्याल, ज़िला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद बिष्ट, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने खुशी जताई है।