DevBhoomi Insider Desk • Mon, 20 Dec 2021 6:46 pm IST
आयुष ने एनडीए में हासिल की 372वीं रैंक
टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लाक के आयुष उनियाल ने सेना में अफसर बनने के लिए आयोजित नेशनल डिफेंस अकादमी की परीक्षा पास कर ली है। उन्होंने ऑल इंडिया 372वीं रैंक हासिल की है। आयुष के पिता विशाल उनियाल चंबा में अपना व्यवसाय करते हैं और माता द्रभा दुनियाल गृहणी है। आयुष के बड़े भाई आकर्ष उनियाल दून मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर रहे हैं। आयुष की पांचवी तक की पढ़ाई कार्मल स्कूल चंबा और बारहवीं सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से हुई हैं। आयुष का बचपन से ही खुद को सैन्य वर्दी में देखने और देश सेवा का सपना रहा है। अपनी सफलता का श्रेय वह अपने परिजनों एवं गुरुजनों को देते हैं।