बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ और कियारा ने भले ही अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म न किया हो, लेकिन 'शेरशाह' का यह कपल 6 फरवरी को सूर्यगढ़ पैलेस, जयसलमेर में शादी रचाने जा रहा है। सिद्धार्थ और कियारा की शादी को लेकर कई नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है। अब पता चल रहा है कि सिद्धार्थ के मम्मी-पापा अपनी 'बहू' कियारा आडवाणी का बेहद खास अंदाज में वेलकम करने वाले है क्योंकि वो बहुत खुश हैं कि कियारा उनके बेटे की पत्नी बन रही हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा के पेरेंट्स इस रिश्ते से बहुत खुश हैं क्योंकि कियारा उन्हें बहुत पसंद हैं। कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ-कियारा के संगीत सेरेमनी में सिड के पेरेंट्स एक खास डांस परफॉर्मेंस कर रहे हैं जो खास कियारा के लिए है। इस परफॉर्मेंस के जरिये वो कियारा को ये बताना चाहते हैं कि वो बहुत खुश हैं कि कियारा सिद्धार्थ की पत्नी और उनके घर की बहू बनने जा रही हैं।