केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि पिछले पांच साल में पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में 85 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया और प्रदेश सरकार ने चुनाव घोषणा पत्र की 85 प्रतिशत घोषणाएं पूरी की। उन्होंने जनता से एक मौका देने की अपील की।
उत्तराखंड के हर घर में खुशहाली लाने का काम करेंगे धामी
कहा कि गड्ढ़ा बहुत बड़ा है और पांच साल में नहीं भरेगा, इसलिए जनता एक मौका और दे। उन्होंने वादा किया कि पीएम मोदी और सीएम धामी उत्तराखंड के हर घर में खुशहाली लाने का काम करेंगे। उत्तराखंड में विकास की बयार तभी आई जब यहां पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार बनीं। शाह देहरादून के रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल मैदान में सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।