Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 25 Jul 2023 5:33 pm IST


पुलिस ने कांवड़ मेले के दौरान की 28 बाइकें बरामद की


हरिद्वार: पुलिस ने कावड़ मेले के दौरान लावारिस अवस्था में छोड़ी गई 28 दुपहिया वाहनों को बरामद किया है। जिसमें से पांच मोटरसाइकिलों को पुलिस ने उनके मालिकों के सुपुर्द कर दिया है। जबकि अन्य वाहनों के मालिकों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस के अनुसार, कांवड़ मेले में विभिन्न राज्यों से कांवड़ यात्री दुपहिया वाहन लेकर हरिद्वार गंगाजल लेने पहुंचे थे। मेला संपन्न होने के बाद पुलिस को 28 दुपहिया वाहन बरामद हुए हैं। जो अलग-अलग राज्यों के जनपदों से हैं। पुलिस ने सभी वाहनों को खड़ा करवा लिया। जब वाहनों को लेने कोई नहीं पहुंचा तो पुलिस ने ही उनके मालिकों की तलाश शुरू की। एसएसपी अजय सिंह के पीआरओ बिपिन चंद्र पाठक ने बताया कि पांच वाहनों को उनके मालिकों को लौटा दिया गया है। जबकि अन्य वाहन मालिकों की तलाश की जा रही है।