राष्ट्रपति चुनाव के बाद आज देश में उपराष्ट्रपति का चुनाव होगा। संसद के दोनों सदनों के सदस्य देश के अगले उपराष्ट्रपति का चुनाव करेंगे।
जहां इस पद के लिए राजग ने उम्मीदवार के तौर पर जगदीप धनखड़ को चुना है तो वहीं विपक्ष ने उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा पर दांव आजमाया है। जाहिर है दोनों ही सदनों में राजग की स्थिति मजबूत है। इसलिए धनखड़ का जीतना महज औपचारिकता माना जा रहा है।
अब तक के आंकड़ों को देखें तो अल्वा को कांग्रेस के 84, डीएमके के 34, एनसीपी के 9, आरजेडी के 6, समाजवादी पार्टी के 6, टीआरएस के 16, आम आदमी पार्टी के 10, झामुमो के 3 सदस्य वोट दे सकते हैं। इस तरह से अल्वा के पक्ष में 168 वोट आसानी से मिल सकते हैं।