चम्पावत: परिवहन निगम में स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर मृतक आश्रितों ने खटीमा जाकर सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा कि सरकार आचार संहिता से पूर्व मृतक आश्रितों की मांग का शासनादेश जारी करें। न्होंने सीएम को बताया कि वह लोग लंबे समय से आंदोलन और धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कहा कि सरकार चुनाव से पूर्व उनकी इस जटिल समस्या का तोड़ निकालें ताकि परिवहन निगम के आश्रितों को सहारा मिल सके। उनका कहना है कि वह लोग अपनी मांगों को लेकर दर दर की ठोकरें खा रहे हैं।