Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 24 Apr 2023 11:48 am IST


कॉर्बेट नेशनल पार्क में अब होगी ये सुविधा, पर्यटको के लिए खुशखबरी


विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में अगर सब सही रहा तो पर्यटक हाथी की सफारी का लुप्त उठा पाएंगे. 2018 से कॉर्बेट पार्क में हाथी सफारी बंद थी. कॉर्बेट पार्क का प्रवेश द्वार रामनगर है. इस पार्क में घूमने आने वाले पर्यटक रामनगर से ही कॉर्बेक पार्क में प्रवेश करते हैं.
आने वाले दिनों में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में 2018 से बंद पड़ी हाथी सफारी एक बार फिर शुरू की जा सकती है. इस संबंध में टाइगर कंजरवेशन फाउंडेशन फॉर सीटीआर की शासी निकाय की 9वीं बैठक में चर्चा हुई है. बता दें कि इससे पर्यटक जिप्सी सफारी के साथ ही हाथी सफारी का भी लुप्त उठा सकेंगे. गौरतलब है कि साल 2018 में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 का हवाला देते हुए हाथियों के व्यावसायिक इस्तेमाल पर कॉर्बेट पार्क में रोक लगाई थी. वहीं अब यह रोक हट सकती है. जिसके बाद पर्यटक पार्क में हाथी सफ़ारी का भी लुप्त उठा पाएंगे