राज्य में लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के वजह से जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है। वहीं देर रात धरासू-यमुनोत्री हाईवे पर भारी भूस्खलन के कारण पनोत ब्रह्मखाल के पास मार्ग बंद हो गया है। हालांकि पुलिस ने ट्रैफिक को डांग सड़क से डायवर्ट करवाया। वहीं एनएच विभाग की तीन मशीनें मौके पर पहुंच कर हाईवे को सुचारू करने का प्रयास कर रही हैं।