Read in App


• Sat, 15 Jun 2024 11:12 am IST


RSS नेता के बयान पर बाबा रामदेव की टिप्पड़ी , बोले - " देश में भेदभाव की नींव डालना सही नहीं"


उत्तराखंड : आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार की टिप्पणी पर बाबा रामदेव ने कहा कि ऐसी राजनीतिक बयानबाजी होती रहती है। भगवान राम सबके हैं और देश भी हम सबका है। जाति, संप्रदाय और विचारधाराओं के नाम पर देश देश में भेदभाव की नींव डालना सही नहीं में भेदभाव की नींव डालना राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए सही नहीं है। स्वामी रामदेव ने यह बात हरिद्वार में हरी सेवा आश्रम में चल रहे कथा के समापन और वार्षिक उत्सव के दौरान मीडियो से बात करते हुए कही।