बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान 52 साल के हो चुके हैं। बावजूद इसके वे अपने लुक और फिटनेस को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं। सैफआज भी काफी हैंडसम दिखते हैं। इन दिनों एक्टर का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो क्लीन शेव में नजर आ रहे हैं। इस लुक में वह बेहद आकर्षक लग रहे हैं।
हाल ही में सैफ अली खान, पत्नी करीना कपूर और अपने दोनों बच्चों के साथ वेकेशन एंजॉय करने अफ्रीका ट्रिप पर गए थे, जहां जाने के बाद उन्होंने क्लीव शेव कर लिया था। अब उनकी एक तस्वीर पत्नी करीना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की है, जो अब काफी ज्यादा वायरल है। शेयर फोटो में सैफ जींस और स्वेट शर्ट पहने नजर आ रहे हैं।