पौड़ी: मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सोमवार को पौड़ी पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। सीएम ने पौड़ी में रोड शो निकाला और आम लोगों से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की। इससे पूर्व यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की, जिसमें सीएम ने एक जुटता पर जोर दिया। । सीएम ने लक्ष्मीनारायण मंदिर पौड़ी से बस स्टेशन, धारा रोड, कलक्ट्रेट रोड और अपर बाजार होते हुए पौड़ी एंजेंसी चौक तक रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी प्रत्याशी राजकुमार पोरी, पालिकाध्यक्ष पौड़ी यशपाल बेनाम और पार्टी जिलाध्यक्ष सम्पत सिंह रावत सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी भी शामिल रहे। जगह-जगह आम लोगों का अभिवादन करते हुए सीएम धामी ने लोगों से अपील की कि पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाएं।