उत्तराखंड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ की नौ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही। संघ के जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद पेटवाल ने कहा कि सरकार उनकी मांगों की अनदेखा कर रही है, जिससे संघ में रोष बना है। उन्होंने कहा कि जब तक पदोन्नति, पदों के पुनर्गठन, कोविड-19 के तहत प्रोत्साहन भत्ता देने सहित 9 सूत्री मांगों का निराकरण नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। इस मौके पर हर्षमणि नौटियाल, राजेंद्र गुनसोला, रामेश्वर बडोनी, सोबन सिंह, मनोहर नेगी, प्रकाश और बालम सिंह आदि मौजूद थे।