Read in App


• Tue, 26 Dec 2023 10:20 am IST


बागेश्वर में निकली भव्य अक्षत कलश यात्रा, 'जय श्री राम' के जयकारों से गूंजी बागनाथ नगरी


बागेश्वर:अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन आगामी 22 जनवरी 2024 को होगा. जिसे लेकर अक्षत कलश यात्रा निकाली जा रही है. इसी कड़ी में बागेश्वर में विश्व हिंदू परिषद से जुड़े लोगों ने भव्य कलश यात्रा निकाली. इस दौरान भगवान श्रीराम, माता सीता समेत लक्ष्मण और हनुमान की भव्य छवि के साथ 'जय श्री राम' के शंखनाद से बाबा बागनाथ की नगरी भक्तिमय हो गया. वहीं, हरिद्वार में विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि धर्म की पुनर्स्थापना के लिए संघर्ष हमेशा से होता आया है, कभी-कभी सृजन के लिए यह आवश्यक भी होता है.दरअसल, अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में पूजी गई अक्षतों की भव्य मंगल कलश यात्रा नगर भर में निकाली गई. जिसमें काफी संख्या में महिलाएं सिर पर अक्षत कलश लेकर शामिल हुईं. इस यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया. विश्व हिंदू परिषद की ओर से इन कलशों में रखी हुई अक्षतों को सभी गांवों के हर घर में दी जाएगी. इससे पहले इन सभी कलशों की पूजा पूरे मंत्रोच्चारण के साथ की गई.