उत्तरकाशी-कोविड कर्फ्यू की समय सीमा बढा़ये जाने पर नगर व्यापार मंडल उत्तरकाशी के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। व्यापारियों ने बुधवार को हनुमान चौक पर सरकार के विरूद्ध जमकर प्रदर्शन किया और कोविड कर्फ्यू को खोलने तथा आर्थिक पैकेज देने की मांग की। वहीं, मांगों के निस्तारण न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है।